Uttarnari header

uttarnari

रोजगार : 10वी पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 1238 पदों पर निकली बम्पर भर्ती

उत्तर नारी डेस्क 

सरकारी नौकरी के लिए मेहनत करने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। आपको बता दें 10 वीं पास युवाओं के लिए भारतीय डाक विभाग एक सुनहरा अवसर देने जा रहा है। जहां पोस्ट ऑफिस के ग्रामीण डाक सेवक जीडीएस के 44,228 बंपर पदों पर भर्ती शुरू हो गयी है। जिस के लिए 15 जुलाई से आवेदन शुरू हो चुके हैं।जिसकी अंतिम तिथि 5 अगस्त रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय डाक की indiapostgdsonline.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

बताते चलें इस नौकरी की चाह पाने वाले युवाओं को मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण करना अनिवार्य है साथ ही प्राप्त मार्क्स के आधार पर चयन किया जाएगा जिसमें किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं देनी होगी।


महत्वपूर्ण जानकारी :-

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं ।

० अब आपको अपना राज्य सेलेक्ट करके STEP 1 पर क्लिक करना है और रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें और पंजीकरण कर लें।

० अब STEP 2 में आपको अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लेना है।

० इसके बाद आपको Fee Payment बटन पर क्लिक करके निर्धारित शुल्क जमा कर लेना है।

० अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से सबमिट हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।


 मापदंड:-

० आवेदन करने के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए।

० भर्ती में आवेदन हेतु योग्यता सिर्फ हाईस्कूल पास होनी चाहिए।

० जीडीएस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं।

० उम्मीदवार को कंप्यूटर के ज्ञान के साथ साइकिल चलाना भी आना चाहिए।

० इस भर्ती में चयन 10वीं प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर होगा जो राज्यवार या सर्कलवार तैयार की जाएगी।

० भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और महिलाओं के लिए निशुल्क है।

० ग्रामीण डाक सेवक पद पर वेतन 10,000 रुपये से लेकर 29,380 रुपये प्रति माह तक होगा।

० मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद आपको देश के किसी भी राज्य में जॉइनिंग दी जा सकती है, उत्तराखंड के लिए इसमें 1238 पद हैं।

Comments