उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, पौड़ी नेशनल हाईवे पर सतपुली मल्ली में एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जहां दुर्घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
वहीं, सूचना पर पहुंची सतपुली थाना पुलिस और एसडीआरएफ ने घायल को खाई से निकालकर संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हंस अस्पताल चमोलीसैंण भेज दिया। शव को संयुक्त चिकित्सालय सतपुली की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जाएगा।
इस संबंध में थाना सतपुली के एएसआई सोहनलाल टम्टा ने बताया कि सोमवार शाम को कोटद्वार से सीमेंट लेकर एक ट्रक पैठाणी जा रहा था। इस दौरान करीब 6:15 बजे के करीब सतपुली मल्ली के पास एक मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। सूचना पर उनके नेतृत्व में पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और घायल एवं मृतक के शव को खाई से निकाल कर संयुक्त चिकित्सालय सतपुली पहुंचाया। दुर्घटना में ट्रक चालक वीरेंद्र सिंह (27) पुत्र कलम सिंह, ग्राम टैठी, जनपद रुद्रप्रयाग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल की पहचान परिचालक सचिन उर्फ मोनू (26) पुत्र बचन सिंह निवासी ग्राम कांडा मल्ला (कौडिया) तहसील सतपुली के रूप में हुई है।