उत्तर नारी डेस्क
भगवान केदारनाथ और बदरीनाथ पर अटूट आस्था रखने वाले देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी के विवाह का निमंत्रण दोनों धामों को पहुंचाया है। उन्होंने इस पवित्र अवसर पर भगवान बाबा केदार और बदरी विशाल को निमंत्रण देते हुए उनके आशीर्वाद की विनती की है।
बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं। इस खास मौके के लिए शादी के समारोह की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। शादी की रस्मों के साथ ही निमंत्रण भी भेजे जा रहे हैं। इस बीच मुकेश अंबानी ने भगवान केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में निमंत्रण भेजकर आशीर्वाद प्राप्त किया है। चारधाम यात्रा के सलाहकार और बीकेटीसी के पूर्व सीईओ बीडी सिंह ने बदरीनाथ धाम में भगवान बदरी विशाल को निमंत्रण रावल के हाथों सौंपा। वहीं केदारनाथ के लिए तीर्थपुरोहित भरत कुर्माचली ने निमंत्रण को केदारनाथ धाम पहुंचाया, जहां मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने बाबा केदार के निमंत्रण को स्वीकार किया।
बता दें, उद्योगपति मुकेश अंबानी सपरिवार प्रत्येक वर्ष बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचते हैं। उनके छोटे भाई उद्योगपति अनिल अंबानी भी दर्शन को पहुंचते हैं। वह दोनों धामों में करोड़ों रुपए हर साल दान देते हैं। इन दोनों धामों में उनकी आस्था है। जिसके कारण यहां से उनका जुड़ाव है। अब कुछ दिन में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अम्बानी की शादी होनी है। ऐसे में उनकी शादी का निमंत्रण केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग को भी मिला है। बीते दिन 8 जुलाई को यह निमंत्रण केदारनाथ पहुंचा है।