Uttarnari header

उत्तराखण्ड : अभिनेत्री विद्या बालन को भाया कुमांऊनी गीत जयमाला, की तारीफ

उत्तर नारी डेस्क 

गोपूली गाने से उत्तराखण्ड की फिल्म इडंस्ट्री में धमाल मचाने वाले सुपरस्टार रमेश बाबू गोस्वामी का नया गीत ‘जयमाला’ ऑडियो और वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ हो गया है। गीत संगीत के साथ ही गीत के बोल बेहद ही आकर्षक हैं जिन्हें कुमाउँनी बोली के मिश्रण से गिरीश जीना ने गीत में पिरोया है। इस गीत की दिवानगी इस बात से देखी जा सकती है कि बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को भी यह गीत बहुत पसंद आया और वह खुद को इस गीत की तारीफ करने से नहीं रोक पाई। अभिनेत्री ने इस गीत के लिए रमेश बाबू गोस्वामी को शुभकामनाएं देते हुए गीत की तारीफ में एक वीडियो भी जारी किया। जिसके बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें, ‘जयमाला’ गीत उनके यूट्यूब चैनल गोपाल बाबू गोस्वामी आरबीजी के बैनर तले जारी किया गया है। जो 74 हजार लोगों तक पहुंच चुका है। वहीं, गिरीश जीना के लिखे इस गीत में शानदार संगीत वाई.जे. मांगोली के द्ववारा दिया गया है, जिसके चलते भी यह गीत दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है। वहीं इस गीत में शादी के सपने सजोए बैठे ‘लौंडा चंद्रा’ फेम अजय सोलंकी के साथ हिमुली फेम भावना कांडपाल नजर आई और दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है।

गौरतलब है कि सुपरस्टार रमेश बाबू गोस्वामी उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध लोक गायक स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी के बेटे हैं। रमेश बाबू गोस्वामी ने अपनी गायकी से उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि पूरे देशवासियों का दिल जीता है। उनके गोपूली गीत ने उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारतीय प्रवासियों को जमकर थिरकाया। आज भी शादी-विवाह में उनके गीतों का कब्जा है।

Comments