उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के कालाढूंगी के कोटाबाग विकासखंड के बंदरजूड़ा ग्रामसभा निवासी ब्रिगेडियर वीरेंद्र सिंह बोहरा ने पदोन्नति के साथ भारतीय सेना में मेजर जनरल बनकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। मेजर जनरल वीरेंद्र सिंह की वर्तमान पोस्टिंग पटियाला पंजाब में रहेगी।
बता दें, मेजर जनरल सिंह का परिवार भारतीय सेवा के लिए समर्पित रहा है। उनके पिता स्व. मोहन सिंह भारतीय सेना का एक अभिन्न अंग रह चुके थे और सबसे बड़े भाई चंदन सिंह भी भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं। उनके सबसे छोटे भाई सुरेंद्र सिंह किसान हैं और वर्तमान में नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर हैं। वहीं, जैसे ही इस खबर का पता उनके परिवार और पूरे क्षेत्र को चला तो खुशी की लहर दौड़ पड़ी।