Uttarnari header

देहरादून : शातिर वाहन चोर आया पुलिस की गिरफ्त मे, कब्जे से चोरी की बुलेट मोटर साइकिल व स्कूटी बरामद

उत्तर नारी डेस्क 


थाना नेहरूकालोनी

घटना- 1️⃣- दिनांक 13-08-2024 को वादी निवासी नेहरू कॉलोनी ने थाना नेहरू कालोनी पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर के बाहर से उनकी मोटर साइकिल बुलेट संख्या: यू0के0-07-बी0एम0 2723 चोरी कर ली गई है। 


घटना-2️⃣ दिनांक 22-08-24 को वादी निवासी ई-25 नेहरू कॉलोनी ने थाना नेहरू कालोनी पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर के बाहर से उनकी स्कूटी एक्टिवा यू0के0-07-ए0के0 2473 चोरी कर ली गई है

पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासो के फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर वाहन चोरी की घटनाओ को अजाम देने वाले अभियुक्त तरुण कुमार को दिनांक 23-08-2024 को हर्रावाला क्षेत्र में चैकिंग के दौरान चोरी किये गये वाहन बुलेट यू0के0-07-बी0एम0-2723 के साथ गिरफ्तार किया गया। 


👉🏻पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि नेहरुकोलोनी क्षेत्र से एक और स्कूटी चोरी की घटना को अंजाम देना बताया गया, जिसे अभियुक्त की निशानदेही पर हर्रावाला क्षेत्र से स्कूटी बरामद की गई


🔗अभियुक्त-तरुण कुमार पुत्र सरजीत सिंह निवासी ग्राम रूपपुर शाहपुर, थाना स्योहारा, जिला बिजनौर, उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष, हाल निवासी राजीव नगर, देहरादून।

Comments