उत्तर नारी डेस्क
शनिवार सांय के समय मौसम साफ होने पर वायु सेना के एमआई 17 ने केदारनाथ के दो चक्कर मारे और लगभग 45 लोगों का केदारनाथ धाम से रेस्क्यू कर नीचे लाया। हालांकि चीनूक हेलीकॉप्टर दूसरे दिन भी केदारनाथ नहीं जा पाया।
शनिवार को केदारनाथ धाम में दिन भर मौसम खराब रहा। दिन भर धाम में धुंध छाई रही। चार बजे बाद कुछ समय के लिए धाम में मौसम साफ हुआ और वायु सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर ने धाम के दो चक्कर मारे। दो सोर्टी में हेलीकॉप्टर लगभग 45 यात्रियों को धाम से चारधाम हेलीपैड गुप्तकाशी ले आया। इस दौरान दो बीमार यात्रियों भी नीचे आए, जिन्हे शीघ्र एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल भेजा गया। विंग कमांडर शैलेश सिंह ने बताया की मौसम साफ होने पर दो बार एमआई 17 केदारनाथ गया। उन्होंने कहा की कल भी मौसम साफ रहता है तो दोनों हेलीकॉप्टर रेस्क्यू कार्य करेंगे।