उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा कांवड़ मेला में मुख्य मुख्य स्थानों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये खोया पाया केंद्रों की स्थापना की गयी है जो तत्परता से परिजनों से बिछड़े हुये शिवभक्तों को मिलाने के अलावा अन्य प्रकार से भी श्रद्धालुओं की लगातार सहायता कर रहे हैं। पौड़ी पुलिस द्वारा कांवड मेला में परिजनों से बिछड़ने वाले बच्चों, महिलाओं व पुरुषों को पी0ए0 सिस्टम, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से ढूंढ-ढूंढकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है।
इसी क्रम में खोया पाया केन्द्र नीलकण्ठ पर सूचना प्राप्त हुयी कि 03 नन्हे भोले जो अपने परिजनों के साथ श्री नीलकण्ठ मन्दिर में दर्शन करते समय बिछड़ गये है जिस सूचना पर खोया पाया केन्द्र पर नियुक्त कार्मिकों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अथक प्रयासों से तीनों नन्हें भोलो को खोजकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। पौड़ी पुलिस द्वारा कांवड मेला प्रारम्भ होने से अब तक अपने अथक प्रयासों से 154 बिछड़े शिवभक्तों को उनके परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया है।