Uttarnari header

uttarnari

शराब के नशे में आरोपी ने की चचेरे भाई की हत्या, घरवालों ने मुकदमा लिखाने से किया इन्कार

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 25 अगस्त की रात ग्राम अबदीपुर थाना खानपुर निवासी आपस में चचेरे भाई रतन सिंह व महेंद्र सिंह के बीच शराब पीकर कहासुनी हुई जिसमें रतन सिंह ने चेहरे व सिर पर ईट से वार कर महेंद्र सिंह के हत्या कर दी। प्रकरण को घरेलू मामला बताकर मृतक का कोई भी परिजन मुकदमें की तहरीर देने को तैयार नहीं हुआ।


पुलिस खुद बनी वादी-

प्रकरण की जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा खुद वादी बनते हुए थाना खानपुर में हत्या का अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 238/2024 धारा 103(1) BNS पंजीकृत कराया गया।


चंद घंटों के भीतर दबोचा हत्यारोपी-

आरोपी की तलाश में गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार संभावित स्थानों पर छापेमारी कर मुकदमा लिखे जाने के कुछ घंटों के भीतर ही हत्यारोपी को उदयपुर सिकंदरपुर राय से पकड़ने में सफलता हासिल की। 


मृतक- महेन्द्र सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी ग्राम अबदीपुर थाना खानपुर


हत्यारोपी- रतन सिंह पुत्र सादा सिंह निवासी ग्राम अबदीपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार

Comments