उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत जनपद स्तर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के 39 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंकुश सिंह का आयुवर्ग 14 - 17 में, विजय बटोला एवं उत्तम रमोला का आयुवर्ग 21 - 23 में, तथा बालिका वर्ग में दिव्यांशी एवं सोनी का आयुवर्ग 19 - 21 में चयन हुआ है।
कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में विशाल सिंह रावत का आयुवर्ग 21 - 23 में, तथा बालिका वर्ग में स्मिता का आयुवर्ग 17 - 19 तथा प्रियंका का आयुवर्ग 21 - 23 में चयन हुआ है।
हॉकी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में नवीन कोठियाल एवं आयुष टम्टा का आयुवर्ग 19 -21 में तथा बालिका वर्ग में कोमल एवं कशिश का आयुवर्ग 17 - 19 में तथा विभा का आयुवर्ग 21 - 23 में चयन हुआ है।
फुटबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में उपेंद्र नेगी का आयुवर्ग 19 - 21 में, शिवम शैव एवं हेमवत राणा का आयुवर्ग 21-23 में तथा बालिका वर्ग में सलोनी का आयुवर्ग 17 - 19 में, तथा नेहा एवं दीपा का आयुवर्ग 19 -21 में तथा मानसी एवं दिव्या का आयुवर्ग 21 -23 चयन हुआ है।
बैडमिंटन प्रतियोगिता बालक वर्ग में पवन का आयुवर्ग 19 - 21 में, अंकित सिंह रावत का आयुवर्ग 21 - 23 में तथा बालिका वर्ग में मोनिका का आयुवर्ग 14 -17,आस्था का आयुवर्ग 19 - 21 तथा सुमन थपलियाल का आयुवर्ग 21- 23 में चयन हुआ है।
जूडो प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में अभिषेक बुटोला का आयुवर्ग 19-21 तथा बालिका वर्ग में अंकिता एवं हिमानी का आयुवर्ग 21 - 23 में चयन हुआ है।
बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सोनिया का आयुवर्ग 14 - 17 एवं प्रिया बिष्ट एवं गीता का आयुवर्ग 19 - 21 में चयन हुआ है।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में अंबिका का चयन आयुवर्ग 17 -19 में हुआ है।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आयुष का आयुवर्ग 19 -21 विनीत रावत एवं विनय रावत का आयुवर्ग 21- 23 में चयन हुआ है।
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में साक्षी एवं दिव्या का चयन आयुवर्ग 19 - 21 में हुआ है।
कराटे प्रतियोगिता में सचिन सिंह का चयन आयुवर्ग 19-21 में हुआ है।
खेलों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने, जनमानस का खेलों के प्रति रूझान बढ़ाने, खेल संस्कृति की अभिवृद्धि करने, खिलाड़ियों की प्रतियोगिता में वृद्धि करने, प्रदेश में अनुकूल खेल वातावरण सृजन करने, प्रदेश की खेल प्रतिस्पर्धाओं में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जनपद स्तर चयनित सभी खिलाड़ियों को चयनित वर्ष के लिए रुपए दो हज़ार प्रति माह खेल छात्रवृत्ति एवं उपकरण क्रय हेतु रुपये दस हज़ार प्रदान किए जाएंगे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.दिलीप सिंह बिष्ट ने चयनित सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में खेल वातावरण सृजन करने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है, जिससे कुशल खिलाडियों की प्रतिभागों का चयन किया जा सके। साथ ही प्राचार्य ने क्रीड़ा परिषद् के प्रभारी सहित समस्त सदस्यों को छात्रों के चयन पर बधाई एवं शुभकामनायें दी।
महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी एवं सचिव क्रीड़ा परिषद डॉ. जितेंद्र सिंह ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि 29 अगस्त, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भी जनपद स्तरीय 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रोहन रावत बीए तृतीय सेमेस्टर एवं सचिन बिष्ट बी.कॉम. पंचम सेमेस्टर ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में निरंतर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। महाविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के सदस्यों डॉ. ममता भट्ट, डॉ. चंद्रकला नेगी, डॉ. तनुजा मौर्य, डॉ. परमजीत कुमार, डॉ. संदीप शर्मा, जितेन्द्र सिंह रावत (खेल प्रशिक्षक शिक्षा संकाय) के साथ साथ महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं पूर्व एवं निवर्तमान सभी छात्र संघ पदाधिकारी एवं अन्य समस्त छात्र - छात्राओं ने चयनित छात्र-छात्राओं के जनपद स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर उनको हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।