उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बाहरी लोगों पर पुलिस अब विशेष तौर पर निगाह रखेगी। उत्तराखण्ड पुलिस के आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देश पर बाहरी लोगों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है और यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि खास तौर पर बाहरी प्रदेशों के लोग देहरादून में आकर अपना रोजगार चला रहे हैं और अन्य गतिविधियों में शामिल हैं। ऐसे में बहुत से लोग अपराधिक प्रवृत्ति के भी होते हैं और उन पर निगाह रखी जा रही है। इसके साथ-साथ किरायेदारों के सत्यापन का भी अभियान चलाया जा रहा है।
आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि पिछले दिनों रुद्रप्रयाग जिले में बाहरी व्यक्तियों रोहिंग्या और गैर हिंदू लोगों के गांव में घूमने पर प्रतिबंध लगाने के पोस्टर लगाए गए हैं इसको लेकर भी पुलिस की समन्वय बैठक की गई है। उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।