Uttarnari header

uttarnari

बन्द घरों में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

गत 19 सितंबर को वादी निवासी अटक फॉर्म सेलाकुई  द्वारा थाना सेलाकुई पर अज्ञात चोरों द्वारा उनके तथा उनके भाई के घर का ताला तोडकर नगदी, ज्वैलरी तथा अन्य सामान चोरी करने तथा घर के अन्दर तोडफोड करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया। 

घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह IPS द्वारा थानाध्यक्ष सेलाकुई को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।

22 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर फायर सर्विस के पास सारना नदी सेलाकुई से घटना में शामिल 03 अभियुक्तो मन्नू पुत्र धर्मऋषि, शिवम कुमार उर्फ शिब्बू तथा अमरजीत पुत्र शीशराम को चोरी की गयी ज्वैलरी व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्तगण

1- मन्नू पुत्र धर्मऋषी निवासी ग्राम कोकडा थाना कोतवाली मण्डी, जिला मुज्जफर नगर, उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष हाल निवासी किरायेदार शंकरपुर, थाना सहसपुर, देहरादून

2- शिवम कुमार उर्फ शिब्बू पुत्र लेखराज सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम टिगरी मंथावाला, थाना नगीना, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी किरायेदार - शंकरपुर थाना सेलाकुई, देहरादून

3- अमरजीत पुत्र शीशराम सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी सादीपुर, कोतवाली बिजनौर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी शंकरपुर, थाना सहसपुर, देहरादून

  

बरामदगी

1- घटना में चोरी की गई 02 लाख रू0 कीमत की ज्वैलरी। 

2- एक मोबाईल फोन, एक मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस

Comments