उत्तर नारी डेस्क
24 सितंबर को कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत आमखेड़ी गांव में दो पक्षों के बीच जमीन की मेंढ पर लगे पेड़ों की सफाई में विवाद होने पर एक व्यक्ति की हत्या एवं अन्य कई के घायल व हायर सेंटर रेफर होने के सनसनीखेज प्रकरण को बेहद गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मातहत पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु गांव में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई।
पुलिस टीमों ने नामजद 05 आरोपियों को पकड़कर माननीय न्यायालय के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया जिनकी निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं लाठी-डंडे बरामद हुए घटना में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के खेत की डोल आपस में लगी हुई है एक दिन पहले मृतक द्वारा विपक्षियों के खेतों में लगे पॉपुलर के पेड़ों की सफाई के मकसद से छंटाई की थी लेकिन खेत में अतिक्रमण व पॉपुलर को नुकसान पहुंचाने की साजिश समझ विपक्षियों ने झगड़ा कर धारदार हथियार से वार कर एक की हत्या कर दी जो एकाएक बड़ी घटना बन गई घटना में कई घायल हैं। घटना में शामिल आरोपितों की तलाश जारी है।
आरोपित--
1- गजेन्द्र पुत्र घसीटा सिह निवासी आमखेडी मंगलौर
2- नरेन्द्र पुत्र घसीटी सिह निवासी उपरोक्त
3- सुशील पुत्र सतपाल निवासी उपरोक्त
4- शौरभ पुत्र नरेन्द्र निवासी उपरोक्त
5- विपिन पुत्र जोगेन्द्र निवासी उपरोक्त