उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इसी क्रम में अब चोरी की एक और घटना सामने आयी है। जहां चोरों ने जल संस्थान के कार्यालय में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात अज्ञात चोरों ने स्टेशन रोड स्थित जिला परिषद मार्केट के ऊपर उत्तराखण्ड जल संस्थान के जलकल कार्यालय में चोर चोरी करने पहुंचे और उन्होंने अलमारी का ताला तोड़कर पानी के मीटरों पर हाथ साफ कर दिया। अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। जिसके बाद जलसंस्थान के अधिकारियों ने बाजार चौकी में तहरीर दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि कार्यालय में हुई चोरी का जल्द खुलासा किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि बद्रीनाथ मार्ग पर भी चोरों द्वारा एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है।