उत्तर नारी डेस्क
आज 27 सितंबर को राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल, पौड़ी गढ़वाल में इतिहास विभाग द्वारा एक दिवसीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का मुख्य विषय "भारतीय ज्ञान परंपरा" था। इस संगोष्ठी का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर के. बी. श्रीवास्तव द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके हुआ। इसके उपरांत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी।
इस संगोष्ठी का आयोजन इतिहास विभाग प्रभारी डॉ नीलम द्वारा किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा के विषय में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए इस विषय की विशेषता के बारे में जानकारी दी गई। राजनीति विभाग के प्रभारी डॉ. राजीव कन्नौजिया ने भारतीय ज्ञान परंपरा और राजनीति, विषय में अपने विचार प्रस्तुत किये। हिंदी विभाग की प्रभारी डॉ. शोभा रावत ने भारतीय ज्ञान परंपरा में साहित्य के संबंध में निर्गुण संत कबीर की विचारधारा को प्रस्तुत किया। अर्थशास्त्र विभाग की प्रभारी डॉ. मनीषा रावत ने पी पी टी द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा में अर्थशास्त्र विषय में अपने विचार प्रस्तुत किये गए।
अंग्रेजी विभाग की प्रभारी डॉ. नीति शर्मा ने भारतीय ज्ञान परंपरा में अंग्रेजी साहित्य को जोड़ कर अपने विचार प्रस्तुत किये तथा समाजशास्त्र की प्राध्यापिका डॉ. निशा चौहान ने भी भारतीय ज्ञान परंपरा में समाज विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। संगोष्ठी में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। संगोष्ठी के अंतर्गत छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण भी किया गया। किरन को प्रथम पुरस्कार, रोनिका को द्वितीय एवं गरिमा को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के सभी कर्मचारी शेर सिंह, मुकेश और राजेश भी शामिल हुए। संगोष्ठी की संयोजिका डॉ. नीलम ने संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।