उत्तर नारी डेस्क
पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के निर्देशन में एस0ओ0जी0 (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) पिथौरागढ़ ने 6.07 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक- 12 सितंबर को क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, परवेज अली के पर्यवेक्षण उ0नि0 मनोज पाण्डेय प्रभारी एस0ओ0जी0 मय टीम द्वारा सघन चैकिंग के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया। एस0ओ0जी0 टीम ने ग्रिफ बैण्ड के पास कालसिन मन्दिर की तरफ एक युवक सागर सौराड़ी से स्मैक बरामद की गयी। बरामद स्मैक को इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर तोलने पर उसका वजन कुल 06.07 ग्राम होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को स्मैक सहित गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 1,82,000/- रु0 आंकी गई है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिसमें गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला शामिल है। अभियुक्त लंबे समय से नशे की तस्करी में संलिप्त था और पुलिस की नजर में था। पुलिस द्वारा मामले की आगे जांच जारी है, ताकि इस तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
नाम पता अभियुक्त:- सागर सौराड़ी पुत्र नारायण सौराड़ी निवासी रई पुल थाना कोतवाली पिथौरागढ़ उम्र 24 वर्ष।
बरामद माल:- 06.07 ग्राम स्मैक, कीमत लगभग 1,82,000/- रु0।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
-एफ.आई.आर. न0 269/2023 धारा 292/411 भादवि – कोतवाली पिथौरागढ़।
-एफ.आई.आर. न0 194/2023 धारा 324 भादवि – कोतवाली पिथौरागढ़।
-एफ.आई.आर. न0 192/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट – कोतवाली पिथौरागढ़।