उत्तर नारी डेस्क
गुरुवार को सचिव, पेयजल शैलेश बगोली ने सीएम हेल्पलाइन (1905) पर पेयजल विभाग की शिकायतों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ताओं से दूरभाष पर संवाद कर समस्याओं के समाधान की जानकारी ली और विभागीय निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।
सचिव शैलेश बगोली ने पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का त्वरित एवं पारदर्शी तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने सभी कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
सचिव, पेयजल द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि यदि कार्यों की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाई गई तो संबंधित अधिकारियों/अभियंताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम हेल्पलाइन (1905) से जुड़ी समीक्षा हर 15 दिन में की जाएगी।