उत्तर नारी डेस्क
जम्मू-कश्मीर से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। बता दें, जम्मू कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में तैनात भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान 2 गढ़वाल राइफल्स में तैनात प्रमोद सिंह डबराल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, शहीद प्रमोद मूल रूप से रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र के ग्राम पंचायत जवाड़ी भरदार के रहने वाले थे। उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया है वहीं समूचे प्रदेश में भी शोक की लहर दौड़ गई है। हालांकि अभी तक प्रमोद के शहादत के कारणों की जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में 2 गढ़वाल राइफल में तैनात अगस्तमुनी, रुद्रप्रयाग के निवासी प्रमोद डबराल के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
भगवान बद्री विशाल से प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें।
ऊँ शांति!