उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले के रानीधारा निवासी युवा निर्देशक कंचन पंत को स्पेन के इमेजिन इंडिया फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड मिला है। कंचन पंत को इमेजिन इंडिया फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म 'डियर लतिका' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल में कई देशों की फिल्में प्रदर्शित की गईं।
बता दें, 1 सितम्बर से 16 सितंबर तक स्पेन के मड्रिड शहर में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, चीन, फिलीपीन्स, ब्रिटेन, जर्मनी समेत दुनिया के कई देशों की सैकड़ों फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई। इसमें से कंचन पंत को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया। इसके अलावा ‘डियर लतिका को ऑस्ट्रेलियन फिल्म ‘लिंबो के साथ सर्वश्रेष्ठ फिल्म भी चुना गया। साथ ही इसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था।
गौर हो कि ‘डियर लतिका’ उत्तराखण्ड के परिवेश में बनी फिल्म है, जिसका फिल्मांकन अल्मोड़ा और नैनीताल के क्षेत्रों में किया गया है। कंचन पंत की यह पहली फीचर फिल्म है, जो बेहद कम बजट में बनाई गई है। इस फिल्म में मनीष डिमरी और पल्वी जसवाल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई, जबकि रजत सुखीजा, नरेंद्र सिंह बिष्ट, मदन मेहरा और गोपा नयाल ने भी अहम किरदार निभाए। वहीं, इस फिल्म ने पहले ही NFDC फिल्म बाजार, मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल, न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और त्रिसूर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत लिया है।