Uttarnari header

देहरादून : शिक्षकों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए बनीं स्क्रीनिंग कमेटी

उत्तर नारी डेस्क 



शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देशों पर लंबे समय से बीमार चल रहे और किसी बड़े कारण से स्कूलों में अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति को लेकर शिक्षा विभाग ने स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है, जिसमें शिक्षकों की समीक्षा की जाएगी। इस बात को लेकर उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षा के निदेशक लीलाधर व्यास ने कहा कि इसके लिए सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी और मंडलीय अपर निदेशकों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी में 50 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षक और कार्मिकों के सेवा के अभिलेख देखे जा रहे हैं और उनकी कार्य क्षमता का आंकलन किया जा रहा है जिसके आधार पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Comments