Uttarnari header

कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूडी भूषण ने किया गौशाला का उद्घघाटन

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार : काशीरामपुर तल्ला में 13 अक्टूबर को क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सड़कों पर आवारा और बेसहारा घूम रहे गौवंशों के लिए बनाई गई गौशाला का विधिवत उद्घघाटन किया। अपने संबोधन में ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि कोटद्वार की सड़कों पर आवारा और बेसहारा घूम रहे गौवंश को शीघ्र ही इस गौशाला में रखा जाएगा। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने कहा कि काशीरामपुर तल्ला में नगर निगम कोटद्वार की ओर से बनाई गई गौशाला का संचालन राजस्थान में गौशाला चलाने वाली संस्था को सौंपा गया है। गौशाला में लगभग ढाई सौ गौवंशों के रखने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि गौशाला में गायों की सेवा के साथ ही बीमार गायों का उपचार भी किया जाएगा। इस दौरान यहां मुक्तिधाम, काली माता मंदिर के नजदीक बनाई गई गौशाला में गौ सेवा कर रहे गोपाल अग्रवाल को सम्मानित भी किया। इस मौके पर गौ सेवा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष पं. राजेन्द्र अंथवाल, सहायक नगर आयुक्त चन्दशेखर शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक सुनील कुमार समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों में अरशद, असलम व भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।

Comments