उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत त्योहारी सीजन धनतेरस, दीपावली, भैया दूज में बाजारों में होने वाली भीड़ भाड़ के दृष्टिगत आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यातायात व्यवस्था भी सुगम व सुचारू हो और आमजन में भी सुरक्षा की भावना प्रबल हो इसके लिए दिन से लेकर सायं तक पैदल गश्त करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में श्रीनगर पौड़ी एवं कोटद्वार पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत त्योहारी सीजन के दृष्टिगत बाजारों में पैदल गस्त कर चेकिंग की गई साथ ही दुकान स्वामियों/विक्रेताओं को अपने सामान को फुटपाथ पर न फैलाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे बाजारों में आवाजाही सुगमता से हो सके और ज्यादा से ज्यादा लोग खरीददारी करने बाजार में आ सके। साथ ही पुलिस के पैदल गस्त करने से आमजन में भी सुरक्षा की भावना प्रबल हो इसके लिए दिन से लेकर देर सांय तक पैदल गश्त की जा रही है इसके साथ ही पुलिस द्वारा अराजक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।