उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में एक पोस्टमैन नशे की हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला, जिसके पास बाटने के लिए दी गई सरकारी और प्राइवेट डाक भी पड़ी मिली। आपको बता दें कि बद्रीनाथ मार्ग स्थित मुख्य डाकघर में पोस्टमैन के पद पर तैनात विमल कुमार नशे की हालत में धुत्त होकर सड़क पर पड़ा मिला। जिसे देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पोस्टमास्टर को दी। जिसके बाद पोस्टमास्टर मौके पर पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले सभी डाक अपने कब्जे में ली और उच्चाधिकारियों को इस घटना की सूचना दी।