उत्तर नारी डेस्क
आज 13 अक्टूबर को चंडीघाट चौकी के पीछे बनी झुग्गी झोपड़ियों में आग लगने की सूचना पर दमकल टीम द्वारा बिना देरी मौके पर पहुंच कर कार्यवाही करते हुए लोगों को झोपड़ियों से बाहर निकाला गया व आमजन के सहयोग से आग पर पानी डालकर आग को बढ़ने से रोका गया। 10 से 12 झोपड़ियां व इनमें रखा सामान जलकर राख हो गया है। आग में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। फायर टीम के रिस्पॉन्स टाइम पर स्थानीय जनता द्वारा टीम की सराहना की गई।