Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल की बेटी आकृति कंडारी ने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता पदक

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उत्तराखण्ड के कई होनहारों ने नेशनल-इंटरनेशनल लेवल पर अपनी खेल प्रतिभा का दम दिखाया है। इसी कड़ी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है पहाड़ की होनहार बेटी आकृति कंडारी ने। जिसने मुंबई में आयोजित हुई एशियन आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। आकृति की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

बता दें, आकृति कंडारी मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के बामसू गांव की रहने वाली है और वर्तमान में उनका परिवार पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में रहता है। अकृति कंडारी उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी की सुपुत्री है जो अभी रेनबो पब्लिक स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा है और आर्म रेसलिंग समेत वेट लिफ्टिंग में खूब सफलता के झंडे गाड़ रही है। आकृति कंडारी ने मुंबई में आयोजित हुई एशियन आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया है। दरअसल इससे पहले आकृति ने नागपुर में आयोजित हुई नेशनल आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप मे 70 किलोग्राम जूनियर कैटेगरी में दो स्वर्ण पदक हासिल किए थे और अभी तक वह कई सारी प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुकी है।

Comments