उत्तर नारी डेस्क
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के खुलने का इंतजार लोग काफी बेसब्री से कर रहे हैं। इस हाईवे के खुलने के बाद देहरादून से दिल्ली की दूरी केवल ढाई घंटे रह जाएगी। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को पूरा करने के लिए काम तेजी से हो रहा है। कुछ ही समय बाद ये लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चुका है। उत्तराखण्ड की सीमा पर अभी एक टनल बनाई जा रही है। इसका निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा और इसी के साथ ढाई घंटे में देश की राजधानी दिल्ली पहुंचने का सपना साकार हो जाएगा।
टनल निर्माण के साथ ही टनल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर एक्सप्रेसवे को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां पर सुरक्षा संबंधी काम भी किए जा रहे हैं। बता दें कि आशारोड़ी से मोहंड तक का क्षेत्र में एलिवेटेड रोड बन रही है जो कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का एक अहम हिस्सा है। क्योंकि ये इलाका जंगल और बरसाती नाले के ऊपर से गुजर रहा है इसलिए यहां पर सुरक्षा का खासा ध्यान रखा जा रहा है।
आपको बता दें, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का शुभारंभ नवंबर में पीएम मोदी कर सकते हैं। नवंबर में इसका काम पूरा होने की उम्मीद है इसके बाद यहां एक सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। जिसके बाद पीएम मोदी इसका शुभारंभ करेंगे। जिसके बाद इस पर लोग सफर कर सकते हैं।
बता दें कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे देश की तीसरी एलिवेटेड रोड है। जो कि पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। वन्य जीव संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण किया गया है। इसको जो सबसे खास बनाती है वो चीज है कि यहां से आप प्रकृति के सुंदर नजारों का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
बता दें कि ये एक्सप्रेसवे एशिया का सबसे लंबा वन्यजीव गलियारा है। जिसके लिए 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। शुरू में एक्सप्रेसवे छह लेन का होगा, जिसे आठ लेन तक विस्तारित किया जा सकता है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली से देहरादून की यात्रा के समय को 5 घंटे से घटाकर केवल 2.5 घंटे कर देगा और दूरी 235 किलोमीटर से घटकर 213 किलोमीटर रह जाएगी। एक्सप्रेसवे के एक हिस्सा इस साल जुलाई तक चालू होने की उम्मीद है। जबकि पूरा राजमार्ग मई 2025 तक पूरा होने वाला है।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे की सबसे खास बात ये है कि इसमें यात्रियों को टोल नहीं देना होगा। जनता के लिए दिसंबर में खुलने जा रहे इस हिस्से में लोगों को टोल नहीं देना होगा। यानी ये एक्सप्रेस-वे एक तरीके से टोल फ्री होगा। अक्षरधाम, गांधी नगर-गीता कॉलोनी, आईएसबीटी-दिलशाद गार्डन मार्ग, खजूरी पुस्ता मार्ग और सिग्नेचर ब्रिज मार्ग पर एग्जिट पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाए गए हैं। इसके साथ ही शास्त्री पार्क रेडलाइट के पास ही एक लूप बनाया गया है। इसकी मदद से कश्मीरी गेट बस अड्डे की तरफ से आने वाले वाहनों का हाइवे पर जाना बेहद ही आसान हो जाएगा। इसके साथ ही खजूरी खास में भी एग्जिट और एंट्री प्वाइंट बनवाया गया है।