उत्तर नारी डेस्क
धनतेरस, दीपावली पर्व के दौरान उत्तरकाशी शहर में ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। दीपावली त्योहार के दौरान बाजार में लोगों की भीड व सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत आज 29 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक उत्तरकाशी शहर में ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। सुगम एवं सुचारु यातायात व्यवस्था तथा जनसुविधा के दृष्टिगत 29 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक उत्तरकाशी शहर में यातायात को वर्जित किया गया है। शहर का यातायात प्लान निम्न प्रकार से रहेगा।
डायवर्जन प्वाइंटः
1- धरासू की ओर से आने वाले ट्रैफिक को मनेरा बाईपास से डायवर्ट किया गया है।
2- गंगोत्री, भटवाटी व गंगोरी की ओर से आने वाले वाहनों को तेखला पुल से डायवर्ट किया गया है।
3- देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश तथा बडकोट ब्रह्मखाल से आने वाले वाहनों के लिये शहर मे प्रवेश वर्जित रहेगा। गंगोत्री, हर्षिल की ओर जाने वाले वाहनों के लिये बडेथी बईपास से डायवर्ट होकर बैराज तिराहा- NIM बैण्ड- MDS स्कूल- मानपुर तिराहा- तेखला रुट रखा गया है।
4- गंगोत्री, हर्षिल की तरफ से देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश तथा बडकोट ब्रह्मखाल की तरफ जाने वाले वाहन तेखला से डायवर्ट होकर उक्त रुट से ही ट्रेवल करें।
5- धरासू की तरफ से उत्तरकाशी आने वाले समस्त वाहन बडेथी बाईपास से डायवर्ट होकर निकटतम पार्किग, ट्रक यूनियन पार्किंग में वाहन पार्क कर झूला पूल या अन्य नजदीकी रास्ते से पैदल बाजार आयेंगे। इसी तरह पुनः उक्त मार्ग से वापस जायेगे।
6- भटवाड़ी व हर्षिल से बाजार आने वाली टैक्सी गाडियों को भद्री स्टैण्ड से नीचे नही आने दिया जायेगा तथा प्राइवेट वाहन भी संस्कृत महाविद्यालय से भद्री स्टैण्ड तक सड़क किनारे पार्क होगें तथा भीड, ट्रैफिक दबाव बढने पर तेखला से डायवर्ट किया जायेगा जो इंद्रावती पार्किग/जोशियाडा पार्किग मे वाहन पार्क कर झूला पुल या अन्य नजदीकी रास्ते से पैदल मेले में जायेंगे। इसी तरह पुनः उक्त मार्ग से वापस जायेंगे।
7- मानपुर साल्ड रोड से आने वाले वाहनों को भी इंद्रवती पार्किंग पार्क कर झूला पूल या अन्य नजदीकी रास्ते से पैदल भेजा जायेगा। इसी तरह पुनः उक्त मार्ग से वापस भेजे जायेंगे।
कंटेन्जेन्सी रूटः
बडेथी बाईपास- बडेथी सुरंग- ज्ञानसू- भटवाडी स्टैण्ड- तेखला
नोटः-
1– रोटेशन की बसों व आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी वाहनों पर यह यातायात प्लान प्रभावी रहेगा।
2– भारी वाहनों के आवागमन पर प्रातः 9:00 से रात्रि 9:00 बजे तक बाजार क्षेत्र में पूर्णतया रोक रहेगी।
पार्किंग का विवरणः
1- ट्रक यूनियन ग्राउण्ड जोशियाड़ा
2- इन्द्रावती पार्किंग्स जोशियाड़ा
3- दरबार बैण्ड ज्ञानसू, क्षमता
4- भटवाडी स्टैण्ड
5- भटवाड़ी स्टैण्ड से संस्कृत महाविद्यालय तक(रोड़ किनारे)