उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों। आज हम आपको राज्य की एक ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू करा रहे हैं जिसने यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा में सफलता हासिल की है। हम बात कर रहे हैं चंपावत जिले के अमित तिवारी की, जिसने संस्कृत विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अमित तिवारी की इस सफलता से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।
बता दें, अमित तिवारी चम्पावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के इड़ाकोट गांव के मूल निवासी हैं। अमित वर्तमान में टनकपुर तहसील के छीनिगोठ में रहते हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा टनकपुर से पूरी की और वर्तमान में वे उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार में अध्ययनरत छात्र हैं। अमित तिवारी के परिवार से संस्कृत विषय को बहुत महत्त्व दिया है। उनके पिता महेश तिवारी ज्योतिष विद्या में ज्ञाता हैं और उनकी और उनकी माता शांति तिवारी गृहिणी हैं। अमित के दादा स्व हीराबल्लभ तिवारी भी अपने समय में संस्कृत भाषा के के प्रकांड विद्वान रहे हैं। अमित तिवारी ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और परिवार वालों को दिया है।