Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : नाइट हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 युवक, 17 युवतियों को पकड़ा

उत्तर नारी डेस्क 

राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां गजियावाला डांडा गांव स्थित एक पार्टी हॉल में देर रात पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा है। इस दौरान टीम ने अवैध रूप से चल रहा बार और डांस क्लब पकड़ा है। जिसमें पार्टी करते हुए 40 युवकों और 17 युवतियों को भी पकड़ा गया है। साथ ही इनका चालान भी किया गया। आपको बता दें, अवैध बार चलाने के आरोप में मुख्य अभियुक्त रजनी केसवाल समेत पांच लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत नामजद मुकदमा भी दर्ज किया गया है। 

जानकारी अनुसार, एसएसपी को अवैध रूप से संचालित पार्टी की गोपनीय सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया था कि इसमें शराब भी परोसी जाएगी। जिसके बाद देर रात एसएसी और टीम के साथ एक निजी आवास पर छापा मार दिया। इस दौरान युवक और युवितयां अवैध रूप से पार्टी करते पाए गए। वहां भारी मात्रा मेंbविदेशी शराब की खाली बोतलें व शराब बरामद हुई। मौके पर रेड टीम द्वारा पूछताछ कर भवन स्वामी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की गई।

Comments