Uttarnari header

सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 30.7 लाख की ठगी करने वाले इनामी गैंग लीडर को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 08 सितंबर को कोतवाली कोटद्वार पर वादी मयंक नेगी, कोटद्वार द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें बताया गया कि 1.सतीश कुमार, निवासी-दिल्ली  2.राजकुमार बैनर्जी उर्फ सुब्रुतो, निवासी- कृष्णानगर दिल्ली, द्वारा वादी को  ईस्टर्न रेलवे में "GROUP –C" की नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करके फर्जी नियुक्ति पत्र तथा इस्टर्न रेलवे का आई कार्ड देकर वादी से रु 30,70,550/-00 (तीस लाख सत्तर हजार पांच सौ पचास रुपये मात्र)  ठग लिए गये हैं। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वा मु0अ0सं0-229/24,धारा- 420,467,468,471,120(बी) भा0द0वि0 अभियोग पंजीकृत किया गया। 

उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था लेकिन अभियुक्त शातिर किस्म के होने के कारण लगातार अपने ठिकाने बदल कर गिरफ्तारी से बच रहे थे, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर 05 हजार रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। 

कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी कर विभिन्न प्रदेशों में दबिश देने के फलस्वरुप उपरोक्त अभियोग में संलिप्त एक अभियुक्त सतीश कुमार को 23 नवंबर की देर सायं को दबिश देकर वजीराबाद, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

Comments