Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : विजिलेंस टीम ने रिश्वतखोर चकबंदी लेखपाल को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

हरिद्वार में विजिलेंस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चकबंदी लेखपाल बृजमोहन सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके माता के नाम पर प्रहलादपुर खानपुर स्थित कृषि भूमि को आबादी में परिवर्तित करने के लिए बृजमोहन सिंह द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है।

शिकायत के आधार पर सतर्कता टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लेखपाल को 2500 रुपये की रिश्वत लेते हुए चकबंदी कार्यालय, बसेड़ी खादर, लक्सर में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद टीम ने आरोपी के आवास और अन्य संभावित संपत्तियों की तलाशी शुरू कर दी है, ताकि उसके खिलाफ विस्तृत जांच की जा सके। विजिलेंस अधिष्ठान, देहरादून के निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने इस ऑपरेशन में शामिल ट्रैप टीम को उनकी तत्परता और ईमानदारी के लिए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Comments