Uttarnari header

uttarnari

आपसी विवाद मे कलयुगी भाई ने छोटे भाई को डण्डे से पीटकर मार डाला, हुआ गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


दिनांक 07.11.2024 की सायं को थाना यमकेश्वर पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पंचूर में दो भाइयों का किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो रहा है। इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष यमकेश्वर पुलिस टीम के साथ ग्राम पंचूर में स्थित श्रीमती प्रभा देवी के घर पर पहुँचे, जहाँ पर जांच पड़ताल करने पर पता चला कि प्रभा देवी के दो पुत्रों का गाय की बछिया को लेकर आपस में विवाद हो गया था। 

जिसमें प्रभा देवी के बड़े पुत्र रविन्द्र मोहन के द्वारा बाँस के डण्डे से पीट-पीट कर राकेश मोहन को जान से मार दिया है। घटनास्थल पर पहुंची थाना यमकेश्वर पुलिस टीम द्वारा मृतक का पंचायतनामा भरकर साक्ष्यों का संकलन किया गया साथ ही घर के पास छुपे हुए अभियुक्त रविन्द्र मोहन को तुरंत पुलिस हिरासत में लिया गया जिसे आज माननीय न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। इस सम्बन्ध में थाना य़मकेश्वर पर मु0अ0सं0- 01/2024, धारा-103(1) बी0एन0एस0 बनाम रविन्द्र मोहन पंजीकृत किया गया है।


Comments