उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार से खबर सामने आयी है। जहां एक फल विक्रेता पर महिला ग्राहक से मारपीट करने और अभद्रता करने का आरोप लगा है।
दरअसल गोखले मार्ग पर अतिक्रमण करके फल सब्जी बेचने वाला ग्राहक को डंडे से पीटते हुए दूर तक ले गया और उसके साथ आई महिला के साथ भी अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की कर डाली। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी गोखले मार्ग से इस तरह की अभद्रता करने के मामले सामने आते रहते हैं।
वहीं, इस संबंध में सिंबलचौड़ निवासी महिला ने बताया कि वो फल वाले से अनार ले गई थी। जिसमें उसने कुछ अनार खराब डाल दिए, जिन्हें वह वापस करने आई थी। इस नोक झोक में खराब अनार बेचने की बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि फल विक्रेता ग्राहक का समर्थन करने वाले एक व्यक्ति को मारते हुए दूर तक ले गया। फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।