उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में एक शादी समारोह में भोजन करना मेहमानों को भारी पड़ गया। जहां शादी समारोह में खाना खाने के बाद मेहमान फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए और लोगों को उल्टी और दस्त की समस्या आने लगी जिसके बाद वह सभी अपना बेस अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
जानकारी अनुसार, बीते रविवार को कुंभीचौड़ में एक शादी समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भोजन किया था। इसी के बाद से लोगों में उल्टी और दस्त की शिकायतें शुरू हो गईं और घर वापस आने के बाद एक-एक कर कई लोगों की हालत बिगड़ने लगी।
जिसके बाद सभी को कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।