उत्तर नारी डेस्क
कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा शराब तस्करी व एनडीपीएस से सम्बन्धित मामलों में संलिप्त रहने वाले अभियुक्त मुकेश चौहान, निवासी- देवी रोड सिताबपुर, कोटद्वार को जिसके विरुद्ध मु0अ0सं0-161/23, धारा-3/4 गुण्डा अधिनियम से सम्बन्धित आरोप पत्र जिलाधिकारी महोदय न्यायालय में प्रेषित किया गया था। जिसमें माननीय जिलाधिकारी न्यायालय द्वारा अभियुक्त मुकेश चौहान को उ0प्र0 गुंडा नियंत्रण अधिनियम-1970, धारा- ¾ गुण्डा अधिनियम के तहत 06 माह के लिए जिला बदर (तड़ीपार) करने का आदेश पारित किया गया। जिसके क्रम में पुलिस टीम कोटद्वार द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर जनपद पौड़ी की सीमा से बाहर भेजा गया साथ ही 06 माह तक के लिए जनपद की सीमा में प्रवेश न करने हेतु अभियुक्त को सख्त निर्देशित किया गया।