उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 18.08.2024 को वादी उजागर सिंह पुंडीर निवासी- कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित कि अमित रावत व अविनाश चमोली नाम के दो व्यक्तियों द्वारा उनसे ओएनजीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर 01 लाख 72 हजार रुपये की ठगी की है। इस आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-210/24, धारा- 420/467/468/471/120 बी भा0द0वि0 बनाम पंजीकृत किया गया।
कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी करते हुए अभियुक्त अमित रावत व अविनाश चमोली को देहरादून से गिरफ्तार किया गया। जिनको आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।