उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार-कालागढ़-रामनगर कंडी मार्ग मामले में अधिवक्ता रोहित डंडरियाल ने सुप्रीम कोर्ट में पीसी जोशी के लिए बहस की। इस दौरान पीसी जोशी के अधिवक्ता रोहित डंडरियाल ने कोर्ट को बताया कि यह मार्ग उत्तराखण्ड के लोगों के लिए कितना महत्वपूर्ण है, खासकर कुमाऊं और गढ़वाल रेजिमेंट को जोड़ने के लिए। कहा कि कंडी रोड ब्रिटिश शासनकाल की सड़क है। जो जंगल के बीच से होकर नहीं, अपितु यह जंगल के कोने से होकर गुजरती है।
कहा कि उत्तराखण्ड के कुमाऊं में जहां भारतीय सेना का कुमाऊं रेजिमेंट का सेंटर है। वहीं गढ़वाल के लैंसडौन में गढ़वाल रेजिमेंटल सेंटर है। सामरिक दृष्टि से भी इस मार्ग का खुलना जरूरी है।
साथ ही अधिवक्ता रोहित डंडरियाल ने यह सवाल भी उठाया कि क्या सिर्फ एक बस टाइगर रिजर्व को खतरे में डाल सकती है, जबकि जंगल सफारी हर दिन कोर एरिया में हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बस में फॉरेस्ट गार्ड भी रहता है और अभी तक इस रोड पर एनिमल ह्यूमन कॉन्फिल्ट नहीं हुआ है।
जब माननीय न्यायधीशो जस्टिस बी. आर. गवाई और जस्टिस के. वी. विश्वानाथन ने सीईसी से पूछा कि इस बस को चलने में क्या दिक्कत आ रही है, तो इस पर अधिवक्ता रोहित डंडरियाल ने बताया कि यह बस कोर एरिया से जा रही है। वहीं उत्तराखण्ड सरकार ने बताया कि सिर्फ ४ किलोमीटर के दो पेंच कोर एरिया से जाते हैं। अब मामले की सुनवाई ३ हफ्तों के बाद होगी।
आज से सात दिन तक बंद रहेगा नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग
उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार : मेरठ से पौड़ी तक राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन और चौड़ीकरण का काम चल रहा है। कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच सुखरो नदी पर बने पुल की मरम्मत का कार्य सोमवार (आज) से शुरू होगा। अगले एक हफ्ते तक हाईवे से यातायात बंद रहेगा। वाहनों के आवागमन के लिए रूट डायवर्ट किया गया है।
पुलिस प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन के अुनसार, नजीबाबाद से कोटद्वार जाने वाले सभी हल्के वाहन चौकी गंगनहर समीपुर से नगीना रोड से गंगनहर टांडामाईदास, घासीवाला और फिर शंकरपुर से होते हुए कोटद्वार जाएंगे। सभी वाहन इसी मार्ग से वापस आएंगे। डायवर्ट किया गया रूट 28 किलोमीटर तक पक्का मार्ग हैं।
उधर, नजीबाबाद से कोटद्वार जाने वाले सभी भारी वाहन 25 नवंबर से एक दिसंबर तक दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक प्रतिदिन किसान सहकारी चीनी के पास रोके जाएंगे। रोके गए वाहनों को शाम 4 बजे के बाद भेजा जाएगा।