Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : एक्स रॉ एजेंट लकी बिष्ट ने ठुकराया बिग बॉस का ऑफर, पढ़ें पूरी

उत्तर नारी डेस्क


बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान के मोस्ट फेवरेट रियलिटी शो 'बिग बॉस" में जाने के लिए सेलिब्रिटी हो या नेता या फिर अभिनेता सब आतुर रहते है कि उन्हें बिग बॉस का ऑफर आये और वह शो का हिस्सा बने। उनमे से कई ऐसे भी होते है जिन्हें यह फॉर्मेट ही पसंद नहीं आता और वह यह ऑफर ठुकरा देते है। इनमे से ही एक है उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के RAW एजेंट और पूर्व एनएसजी कमांडो लक्ष्मण बिष्ट। जिन्हें ‘लकी बिष्ट’  के नाम से जाना जाता है। उन्होंने भी टेलीविजन के लोकप्रिय रिएलिटी शो बिग बॉस के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिग बॉस द्वारा शो में शामिल होने के लिए उन्हें करोड़ों का ऑफर दिया गया था। जो बड़े बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटी को भी नहीं मिल पाता है। लकी बिष्ट ने बताया कि बिग बॉस की टीम से उनकी डिटेल में मीटिंग हुई, जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम से वार्ता करने के बाद बिग बॉस का भारी भरकम ऑफर को ठुकरा दिया है। 

आपको बता दें, रॉ एजेंट का जीवन अक्सर गुप्त और रहस्यमयी होता है, और उनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। यह भी कहा जाता है कि एक रॉ एजेंट अपनी असली पहचान और जिंदगी के बारे में किसी को नहीं बताता। उनके इस फैसले ने उनकी छवि और मजबूत कर दिया है और लोग उनकी इस निर्णय की सराहना कर रहे हैं। लकी बिष्ट मूल रूप से उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट निवासी है और वर्तमान में हल्द्वानी में रह रहे है। 

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के पूर्व कमांडो, जासूस और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के एजेंट रहे 34 वर्षीय लक्ष्मण लकी बिष्ट का जीवन किसी फिल्म की पटकथा से कम नहीं है। लकी बिष्ट 16 साल की उम्र में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) में शामिल हो गए थे। जब वह सिर्फ 20 साल के थे तो उन पर उत्तराखण्ड के सबसे बड़े गैंगस्टर की दोहरी हत्या का आरोप लगाया गया था और उन्हें साल 2011 में जेल भेज दिया गया। जिसके बाद मार्च 2018 में उन्हें नैनीताल जिला अदालत द्वारा सबूतों के अभाव में क्लीन चिट मिल गई। एकबार फिर से स्पेशल फोर्स में शामिल हो गए। लकी बिष्ट नरेंद्र मोदी (जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे) के सुरक्षा अधिकारी भी थे। बिष्ट को 2009 में भारत के सर्वश्रेष्ठ एनएसजी कमांडो का पुरस्कार भी मिला है। लेकिन हिंदी फिल्म उद्योग के लिए लेखन में हाथ आजमाने के लिए उन्होंने एक साल में ही नौकरी छोड़ दी। लकी बिष्ट ने 2019 में एक लेखक के रूप में भारतीय फिल्म उद्योग में प्रवेश किया। जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्में लिखी। अब तक उन्होंने तीन वेब सीरीज और एक फिल्म लिखी है। 

जल्द रिलीज होगी बायोपिक

सचिन तेंदुलकर के बाद, लकी बिष्ट की कहानी साइमन एंड शूस्टर द्वारा प्रकाशित होने वाली दूसरी बायोपिक है। अपराध लेखक और पूर्व खोजी पत्रकार एस हुसैन जैदी ने ” रॉ हिटमैन: द रियल स्टोरी ऑफ एजेंट लीमा” नामक पुस्तक लिखी, जिसमें भारतीय सेना, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW), विशेष बल, असम राइफल्स सहित विभिन्न सरकारी सुरक्षा एजेंसियों में उनके काम और विभिन्न देशों में किए गए मिशनों में नेतृत्व की भूमिकाओं पर प्रकाश डाला गया है।  साल 2022 में एक विशेष साक्षात्कार में बिष्ट के अनुसार, जैदी और बिष्ट ने रॉ (RAW ) के लिए एक एजेंट के रूप में काम करते हुए उनके जीवन, पेशे और दुनिया भर की यात्राओं पर चर्चा की। 

Comments