देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों।
इसी क्रम मे अब कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित भेषज विज्ञान विभाग के तीन पूर्व विद्यार्थी और एक पीएचडी शोधकर्ता ने UKPSC द्वारा आयोजित औषधि निरीक्षक (ग्रेड-2) परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
आपको बता दें, परीक्षा परिणाम में पंकज पंत ने द्वितीय, पूजा रानी ने तृतीय, गौरी कुकरेती ने नौवें, और हर्षिता ने दसवें स्थान पर अपनी जगह बनाई। पंकज पंत ने 2008 में बी फार्म, पूजा रानी ने 2015 में बी फार्म, गौरी कुकरेती पीएचडी कर रही हैं, और हर्षिता ने 2016 में बी फार्म और 2018 में एम फार्म किया है।
विश्वविद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी है। इस कामयाबी पर कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत के साथ परिसर निदेशक प्रो एल के सिंह, संकायाध्यक्ष तकनीकी संकाय प्रो कुमुद उपाध्याय, प्रो अर्चना नेगी साह, डॉ तीरथ कुमार, डॉ महेंद्र राणा, डॉ राजेश्वर कमल कांत, डॉ लक्ष्मण सिंह रौतेला, डा तनुज जोशी, नितिशा नेगी, अरविंद जंतवाल, कोमल चंद्रा सहित सभी शिक्षकों, कर्मचारियों ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।