Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : गाड़ी वालों को शराब पीने से किया मना तो जमकर पीटा

 उत्तर नारी डेस्क



उत्तराखण्ड में दबंगो के हौसले बुलंद है। वहीं अब ख़बर देहरादून जिले में एक पेट्रोल पंप से सामने आयी है। जहां 29 दिसंबर की शाम गाड़ियों में शराब पीने से मना करने पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को दबंगो ने जमकर पीटा है। 

जानकारी अनुसार, घटना मसूरी के सुवाखोली स्थित पेट्रोल पंप की है। जहां पंप कर्मचारी सूरजमणि नौटियाल ने युवकों से शांति बनाए रखने की अपील की थी। इतना कहते ही युवक बिफर पड़े और बदतमीजी करने लगे। इसके बाद स्थिति इतनी बेकाबू हो गई कि युवकों ने सूरजमणि के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। जब अन्य कर्मचारी चमन सिंह और जय प्रकाश ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन पर भी बेरहमी से हमला किया गया। 

बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर देहरादून नंबर की दो गाड़ियां और एक अन्य कार आकर रुकी। इन गाड़ियों में करीब 18 लोग सवार थे, जो तेज आवाज में गाने बजाते हुए शराब पीने लगे। कर्मचारियों ने जब उनसे साउंड कम करने और शराब न पीने की विनती की, तो उन्होंने युवक पंप कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करने लगे और फिर उनसे मारपीट कर दी। 

इस दैरान यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमे हमलावरों ने लोहे की बाल्टी से सूरजमणि पर हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने सूरजमणि का मोबाइल फोन भी छीन लिया और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी। फ़िलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान की जा रही है। 

वहीं, घटना के बाद गंभीर रूप से घायल सूरजमणि को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चमन सिंह और जय प्रकाश को भी चोटें आई हैं। मसूरी के कोतवाल अरविंद चौधरी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Comments