Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में सूखी ठंड का कहर, जानें मौसम अपडेट

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में जहां एक तरफ पहाड़ के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने से सूखी ठंड से राहत है, तो वहीं मैदानी इलाकों में सर्दी लोगों की परेशानियां बढ़ा रही है। बारिश और बर्फबारी को लेकर फ़िलहाल मौसम विभाग का कोई पूर्वानुमान नहीं है। 

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि इन दिनों उत्तराखण्ड का मौसम शुष्क बना हुआ है। अगले कुछ दिनों में फिलहाल ऐसा ही रहने वाला है। राजधानी देहरादून समेत मैदानी इलाकों में धुंध और धूप दोनों ही देखने के लिए मिल रही है। राज्य के तमाम जिलों का मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। 

गौरतलब है कि राज्य में ठंड लगातार बढ़ रही है। गंगोत्री धाम में तापमान माइनस 1 से माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में धाम में भागीरथी नदी का पानी जमने लगा है जबकि हर्षिल घाटी में दिन के वक्त अधिकतम तापमान 4 से 5 डिग्री तक जा रहा है। तापमान माइनस डिग्री में होने के चलते पानी की आपूर्ति के लिए लगाए गए लोहे के पाइप भी फटते नजर आ रहे हैं। इससे कई इलाकों में पेयजल का संकट गहरा सकता है। 

Comments