उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 30 नवंबर को शिकायतकर्ता प्रदीप भट्ट निवासी श्रीनगर द्वारा साइबर सेल श्रीनगर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022 मे उसके द्वारा अपने खाते से गूगल पे के माध्यम से 20,000/- रू0 की धनराशि को गलती से किसी दूसरे व्यक्ति के खाते मे ट्रांसफर कर दिये थे जिस पर मेरे द्वारा बैंक से भी इस बारे में जानकारी की गयी लेकिन ना तो खाताधारक ने पैसे लौटाए और ना बैंक ने इस पर कोई कार्यवाही की। इस पर साइबर सेल टीम द्वारा आवेदक के प्रकरण को गम्भीरता से लेकर इस पर त्वरित आवश्यक कार्यवाही करते हुये तीन दिवस के भीतर ही शिकायतकर्ता द्वारा गलत खाते में ट्रांसफर की गयी कुल (20,000 रू0/) धनराशि को 3 दिसंबर को शिकायतकर्ता के खाते मे वापस दिलवाई गई। जिस पर वादी द्वारा द्वारा पौड़ी पुलिस व साईबर सेल श्रीनगर के कार्य की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया गया।