उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के होनहार युवा अपनी काबिलियत से देश और विदेश में अपनी पहचान स्थापित कर रहे है। उन्हें बस एक मौका चाहिए और उसके बाद तो वह कुछ ऐसा कर दिखाते है जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। इसी क्रम में आज हम आपको राज्य के ऐसे ही एक और होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (IES) में ऑल इंडिया दूसरा स्थान प्राप्त कर पूरे उत्तराखण्ड का नाम रौशन किया है। हम बात कर रहे हैं चंपावत जिले के रहने वाले 22 वर्षीय हर्षित पांडे की, जिसने आईएस परीक्षा में ऑल इंडिया दूसरा स्थान प्राप्त किया है। हर्षित पांडे की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार और क्षेत्रवासियों में हर्षोल्लास का माहौल है।
बता दें, हर्षित पांडे चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र के ग्राम तल्लाकोट के रहने वाले हैं। हर्षित पांडे बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ओकलैंड पब्लिक स्कूल से प्राप्त की है। जबकि उन्होंने इसके बाद सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर कक्षा छठवीं तक की शिक्षा घोड़ाखाल से ग्रहण की है। तत्पश्चात उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा पुन: ओकलैंड लोहाघाट से उत्तीर्ण की। इतना ही नहीं बल्कि हर्षित पांडे ने पंतनगर यूनिवर्सिटी से बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद अपनी कड़ी मेहनत के जरिए भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा पास की। मात्र 22 वर्ष की उम्र में इस विशेष उपलब्धि को पाने वाले हर्षित पांडे के पिता संजीव पांडे पूर्व में चंपावत जिले के एसएसए मे समन्वयक रहे हैं जबकि हर्षित की माता मीरा पांडे जीजीआईसी लोहाघाट में सेवाएं दे रही है। हर्षित पांडे की अभूतपूर्व उपलब्धि से क्षेत्र में ख़ुशी के लहर है। उत्तर नारी की ओर से भी हर्षित पांडे को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।