उत्तर नारी डेस्क
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने रविवार को पनियाली फॉरेस्ट हॉल कोटद्वार में पर्यटन और आतिथ्य कौशल परिषद VISA द्वारा आयोजित पांच दिवसीय नेचुरलिस्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया। बताया की इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तराखण्ड के पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और प्रशिक्षुओं के लिए अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न करेंगे।
कोटद्वार में टूरिज्म और हॉप्सिटिलिटी स्किल को बढ़ावा देने के लिए ये पंच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है जिसमें कोटद्वार और आसपास के क्षेत्र के 40 विद्यार्थियों को नेचर गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ऋतु खण्डूडी ने प्रशिक्षण ले रहे सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए जंगलों और जंगली जानवरों को बचाए रखने की सीख दी। इस अवसर पर अध्यक्ष गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र आन्थवाल, मनींद्र कौर एसडीओ लैंसडाउन सहित फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम भी मौजूद रही।