Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में बर्फबारी और बारिश की सम्भावना

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में ठंड बढ़ती जा रही है। क्रिसमस और नए साल से पहले ठंड बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों जैसे उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। देहरादून के पर्वतीय इलाकों में भी ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। हालांकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आएगी, जिससे पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक ठंड बढ़ सकती है। यह बदलाव खासकर सर्दी के मौसम का प्रभाव और भी तीव्र बना सकता है। अगर आप इन इलाकों में यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो ठंड और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उचित तैयारी करें।

Comments