Uttarnari header

uttarnari

टीचर आइकॉन अवार्ड 2025 से सम्मानित होगी शिक्षिका डॉ. श्वेता मजगाई

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के विजयपुर कोटाबाग राजकीय जूनियर हाई स्कूल में कार्यरत विज्ञान की शिक्षिका डॉ. श्वेता मजगाई को आगामी 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हरिद्वार यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले चतुर्थ अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह में वर्ष 2025 के टीचर्स आइकन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। दरअसल यह अवार्ड उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और प्रेरणादायक शिक्षण शैली के लिए दिया जा रहा है जिसका उद्देश्य शिक्षकों को प्रोत्साहित करना है।  

बता दें, यह सम्मान उन्हें विज्ञान शिक्षण के क्षेत्र में नवाचारी शिक्षक के रूप में उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए दिया जाएगा। यह पुरस्कार शिक्षा, कला, संस्कृति, भाषा, और ज्योतिष के क्षेत्र में कार्यरत डॉ. यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित राष्ट्रव्यापी शैक्षिक प्रकल्प ‘उद्घोष: शिक्षा का नया सवेरा’ के तहत हर वर्ष प्रदान किया जाता है। डॉ. श्वेता ने अपने समर्पण और मेहनत से शिक्षा जगत में एक विशेष पहचान बनाई है जो कई छात्रों का मार्गदर्शन कर चुकी है।बताते चले इससे पहले डॉक्टर श्वेता को राज्यपाल स्वर्ण पदक तथा उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान 2024 से भी नवाजा जा चुका है।

Comments