उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के होनहार युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर चहुंओर छाए हुए हैं। अपनी अभूतपूर्व उपलब्धियों से अपने माता-पिता एवं क्षेत्र के साथ ही समूचे देश प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे है। इसी क्रम में आज हम आपको राज्य के एक ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन बार्सिलोना के इसादे बिजनेस स्कूल मे एक करोड रुपए की स्कॉलरशिप के लिए हुआ है। जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है।
बता दें, टिहरी जनपद के रेनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर गढ़वाल के चौरास मे इंटरमीडिएट के छात्र अमन सेमल्टी का चयन बार्सिलोना के इसादे बिजनेस स्कूल मे एक करोड रुपए की स्कॉलरशिप के लिए हुआ है। अब अमन वहां पर 4 साल के लिए बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) करेंगे। अमन वर्ल्ड रैंकिंग में 21वें स्थान पर प्रतिष्ठित संस्थान की ओर से एक करोड रुपए की छात्रवृत्ति के लिए भी चयनित हुए हैं। अमन 3 सितंबर को बिजनेस स्कूल बार्सिलोना में प्रवेश लेंगें। ये छात्रवृत्ति उनको उन्हें शैक्षिक प्रोफाइल शोध के प्रति रुचि और समाज को लेकर सकारात्मक सोच के आधार दी जा रही है। वहीं, 9वीं कक्षा से विशेष कार्य करने की रुचि रखने वाले अमन सेमल्टी ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर रजत अग्रवाल के दिशा निर्देशन में कई प्रोजेक्ट पर भी कार्य किया है।
बताते चले अमन के पिता डॉक्टर अजय सेमल्टी और अमन की माता डॉक्टर मोना सेमल्टी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के फार्मास्यूटिकल विभाग में फैकल्टी पद पर कार्यरत है। अमन ने छठवीं तक की शिक्षा कान्वेंट स्कूल से प्राप्त की है जबकि उन्होंने कक्षा 7, 8 की शिक्षा सेम्फोर्ड स्कूल से ग्रहण की है। वहीं, अमन ने अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान एक टूथब्रश सैनिटाइजिंग डिवाइस को अनुसंधान के माध्यम से विकसित किया है जिसके डिजाइन को हाल ही में पेटेंट भी मिला। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने स्पेशल साइंस फैलोशिप एसएसएफ के तहत विभिन्न सामुदायिक और पर्यावरणीय परियोजनाओं का नेतृत्व भी किया।
गौर हो कि अमन को विश्व रैंकिंग में 9वें स्थान पर इटली की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी बोकोनी में भी बैचलर ऑफ़ इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश मिला है। इसके अलावा उन्हें अमेरिका की स्टेट यूनिवर्सिटी का न्यू यॉर्क एट बफेलो से भी प्रवेश के लिए प्रस्ताव मिले हैं लेकिन उन्होंने बिजनेस स्कूल बार्सिलोना को चुना है। अमन ने वर्ष 2023 दिसंबर में अमेरिका के कॉलेज बोर्ड संस्था की ओर से आयोजित स्कालिसिटक अससमेंट टेस्ट भी प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण किया था।
इतना ही नहीं बल्कि वर्ष 2023 में अमन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टूडेंट के साथ होने वाली चर्चा के प्रसिद्ध कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा में भी शामिल हुए थे। जब अमन कक्षा 11वीं में पढ़ते थे तब भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय ने स्वच्छ भारत एवं वेस्ट टू वेल्थ अभियान के तहत अमन का चयन स्वच्छता सारथी के तौर पर भी किया था जो उत्तराखण्ड के चुने गए एकमात्र छात्र थे। उन्होंने चौरास क्षेत्र के सभी सैलूनो में खुद के बनाए ब्लेड बिन्स बांटे ताकि लोग खुले में ब्लेड को ना डालें। अमन की इस विशेष उपलब्धि के बाद से पूरे विद्यालय परिषद में खुशी का माहौल है।