Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार पहुंचे CM धामी, BJP प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार रैली कर रहे हैं। आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी कोटद्वार पहुंचे। आज उन्होंने मालवीय उद्यान, कोटद्वार में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में जनता से नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए शैलेंद्र सिंह रावत एवं पार्षद पदों पर भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये शहर इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहीं से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी विधायक हैं। वहीं, सीएम धामी ने कहा कि जनसभा में मातृशक्ति, युवाओं और बड़े-बुजुर्गों से मिले आशीष से मन अभिभूत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटद्वार में जनता के उत्साह को देख यह निश्चित है कि यहां पर प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनने जा रही है। क्षेत्रीय जनता यह भली-भाँति जानती है कि कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार का विकास पूरी तरह से ठप हो गया था, लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था, लेकिन अब जनता इस परिपाटी को बदलते हुए कोटद्वार में विकास रूपी कमल खिलाने जा रही है। आगामी 23 जनवरी को कोटद्वार नगर निकाय क्षेत्र में भाजपा की जीत सुनिश्चित है।

बता दें, उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनावों को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। प्रदेश में 23 जनवरी को 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायतों के लिए मतदान होगा और 25 जनवरी को मतगणना होगी। इस बार उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनाव में मतदान बैलेट पेपर से होगा, इसलिए रिजल्ट आने में समय लग सकता है। उत्तराखण्ड में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। इसके अलावा निर्दलीय भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

Comments