Uttarnari header

uttarnari

हल्द्वानी में गोलापार स्टेडियम के दोनों ओर आज से 14 फरवरी तक रहेगा डायवर्जन

 उत्तर नारी डेस्क 

38वें राष्ट्रीय खेलों को सकुशल संपन्न कराने हेतु हल्द्वानी गोलापार स्टेडियम के दोनों ओर समस्त प्रकार के भारी वाहनों हेतु यातायात / डायवर्जन प्लान-

नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 31 जनवरी से दिनांक 14 फरवरी तक  प्रतिदिन प्रात: 08:00 बजे से रात्रि 20:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

1.  काठगोदाम की ओर से वाया गोलापार होते हुए मण्डी, टीपी नगर, तीनपानी फ्लाईओवर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन महाकाली जनरल स्टोर तिराहा से डायवर्ट होकर खेड़ा चौकी से चोरगलिया रोड़ कुंवरपुर तिराहा से दाहिने गौलापुल कुंवरपुर तिराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

2. तीनपानी फ्लाईओवर, मण्डी, टीपी नगर की ओर से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन गौलापुल कुवंर तिराहा से डायवर्ट होकर कुंवरपुर तिराहा चोरगलिया रोड से खेड़ा चौकी से महाकाली जनरल स्टोर तिराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

नोट- समस्त वाहन चालकों, वाहन स्वामीयों एवं आम जनमानस से अनुरोध है कि निर्धारित यातायात प्लान का अनुसरण  एवं यातायात नियमों का पालन कर 38वें राष्ट्रीय खेंलो को सकुशल सम्पन्न कराने में नैनीताल पुलिस का सहयोग करें।

Comments