उत्तर नारी डेस्क
आजकल की युवा पीढ़ी को हैरतअंगेज करतब दिखाकर यूट्यूब, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम में वीडियो रील बनाना बहुत पसंद आता है। परन्तु कई बार ऐसे वीडियो के चक्कर में वह चंद लाइक्स पाने के लिए जोखिम भरे करतब या जानलेवा स्टंट तक करते दिखाई पड़ते हैं। जो कई बार उनके लिए ही खतरनाक साबित हो जाते हैं। अब ऐसे में तेज रफ्तार बाइक पर स्टंटबाजी करने का शौक रखने वाले युवाओं के लिए यातायात पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है। इधर वीडियो अपलोड हुआ नहीं कि तुरंत स्टंटबाजों के खिलाफ शांति भंग का चालान किया जाएगा।
बता दे, 19 जनवरी को रायपुर थानों रोड पर बाइक स्टंटबाजों द्वारा मुख्य सड़क पर खतरनाक तरीके से बाइक चलाना एवं स्टंट कर रहे थे। जिसकी सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर को तत्काल कारवाई करने के आदेश दिए गए थे। जिस पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा तत्काल स्टंट बाजों को पकड़ने एवं कारवाई करने हेतु चौकी प्रभारी मालदेवता एवं चौकी प्रभारी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के नेतृत्व में 2 टीमें गठित की गई।
गठित टीमों द्वारा त्वरित कारवाई करते हेतु मौके पर पहुँच कर वाहनो को खतरनाक तरीके से चलाते हुए स्टंट बाज़ी कर रहे 06 बाइकर्स की मोटरसाइकिलो को सीज किया गया। साथ ही सार्वजनिक मार्ग पर स्टंट बाज़ी कर अपनी तथा दूसरों की जान खतरे में डालने वाले 6 स्टंटबाज बाइकर्स के पुलिस एक्ट के तहत चालन किए गए। यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी है।